ब्लॉग पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है और इस पोस्ट में WordPress blog kaise banaye इसके बारे में डिटेल में जानेंगे ताकि जिसको ब्लॉग के बारे में कुछ भी पता नही है वह भी आसानी से अपनी ब्लॉग शुरू कर सके और पैसे कमाना स्टार्ट कर सके.
जब भी आपको कुछ देखना है है या कोई जानकारी प्राप्त करनी होती है तो आप गूगल पर सर्च करते है और सर्च में रिजल्ट Show होते है वह किसी व्यक्ति की ब्लॉग या वेबसाइट होती है.
जहाँ आपको बहुत सारी जानकारी और solution मिल जाता है. यह ही एक ब्लॉग होती है. इसे ही हम blogging करना कहते है.
सिंपल भाषा में समझे तो ब्लॉग के जरिये अपनी नॉलेज को इन्टरनेट पर डालना होता है और जब भी किसी को उसकी नॉलेज की जरुरत होती है तो लोग गूगल पर जाकर सर्च करते है जहाँ पर आपकी ब्लॉग या वेबसाइट का नाम दिखाई देगा. यूजर आपकी ब्लॉग को ओपन करेगा और वहां से पूरी जानकारी पढ़ेगा. यही एक Blogging का concept है.
ब्लॉग किसी भी टॉपिक या niche पर बनाई जा सकती है, ज्यादा बेहतर तब होता है जब कोई अपने interest के अनुसार अपनी ब्लॉग पर पोस्ट डाले जैसे किसी व्यक्ति को अच्छा खाना बनाना आता है और उसे लिखने में अच्छा interest है. तो वह recipe ब्लॉग शुरू कर सकता है जहाँ हर प्रकार के खाना बनाने की जानकारी दे सकता है.
ब्लॉग कैसे बनाये हिंदी में
आज लोग अच्छा और टेस्टी खाना, खाना बहुत पसंद करते है, और अगर आप अच्छे खाना बनाने से Related अच्छी नॉलेज देते है तो लोग आपकी ब्लॉग को पसन्द करेंगे और आगे दुसरे लोगों को शेयर करेंगे जिससे आपकी ब्लॉग पर ज्यादा लोग आयेंगे और जब ज्यादा लोग आएंगे तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी.
इससे कमाई कैसे होती है उसकी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी लेकिन पहले इसे पूरा पढ़े ताकि आप एक अच्छी ब्लॉग शुरू कर सके.
में पिछले 5 सालों से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ और मैंने बहुत कुछ इसके बारे में सीखा है. ब्लॉग से पैसे कमाना जितना सुनने में आसान है. उतना थोड़ा मुश्किल भी है.
ब्लॉग में आपको मेहनत, जूनून, संघर्ष, सब्र और विश्वास अगर आप ये कर सकते है तो आपके लिए blogging से पैसा कमाना बहुत आसान है.
मुश्किल सिर्फ उन्ही लोगों के लिए है जो ये पांच चीजें नहीं कर सकते. चलो अब blog kaise banaye इसके बारे में सीखते है.
Step By Step Blog Kaise Banaye
ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको थोड़ा सा इन्वेस्ट करना पड़ेगा जो ज्यादा नहीं है सिर्फ आप 1000 से 2000 में एक अच्छी ब्लॉग शुरू कर सकते है.
ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या क्या चाहिए?
- Topic / Niche
- Domain Name
- Hosting
- टॉपिक: जिस भी केटेगरी में आप लिखना चाहते है जिस भी टॉपिक में आपका interest है, वह choose करना है. जो आप अपने मन मुताबिक कर सकते है. टॉपिक मैंने पहले भी बताया था की आप कोई भी टॉपिक पकड़ सकते है.
ये दुनिया बहुत बड़ी है और इन्टरनेट पर हर टॉपिक या केटेगरी में हर रोज करोड़ों में सर्च किये जाते है. ऐसी कोई भी केटेगरी नहीं है जो इन्टरनेट पर सर्च ना होती हो.
तो सबसे पहला काम आपका यही होता है की आपको एक अच्छा सा टॉपिक चुनना है, जिस पर आप अच्छा लिख सकते है.
Blog Kaise Shuru Kare
2. डोमेन नाम और होस्टिंग: टॉपिक के बाद आता है डोमेन नाम और होस्टिंग जो आप मेरे द्वारा बताये गए तरीके से खरीदते है. तो बिलकुल आसानी से खरीद सकते है.
होस्टिंग और डोमेन देनें वाली इन्टरनेट पर आपको हजारों कंपनिया मिल जाएगी लेकिन में हमेशा HostGator की होस्टिंग इस्तेमाल करता हूँ और आप भी इसे कर सकते है. जो बहुत अच्छी और काफी पुरानी कंपनी है.
आपको सबसे पहले होस्टगेटर की वेबसाइट पर जाना है. आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे. उसके बाद होस्टिंग के कुछ प्लान दिखेंगे जिसमे से आपको निचे दिखाई दिए हुए प्लान को चुनना है.
शुरू में आपको SELECT THE TENURE में 6 month सेलेक्ट करने है. इसका मतलब है की ये होस्टिंग आप कितने टाइम के लिए खरीदना चाहते है.
यह आप 1 महीने से लेकर 5 साल तक की एक साथ में होस्टिंग खरीद सकते है यदि आप 6 महीने के लिए होस्टिंग खरीदते है तो आपको 6 महीने बाद होस्टिंग को renew करना होता है.
Blog Banane Ka Tarika
शुरुआत में अपनी ब्लॉग शुरू करने के लिए आप 6 महीने के लिए होस्टिंग ख़रीदे और उसके बाद आप इसको आसानी से Renew कर सकते है. निचे आपको होस्टिंग के प्लान की जानकारी दिखाई गयी है.

इसमें से आपको 2nd प्लान को खरीदना है buy now पर क्लिक करने के बाद पॉप अप विंडो ओपन होगी जो की फोटो में दिखाए अनुसार आपको No पर क्लिक करना है.

No पर क्लिक करने के बाद दूसरी विंडो ओपन होगी यानि दूसरा पेज खुलेगा जो निचे दिखाया गया है. इसमें आपको अपना डोमेन नाम लिखना है जो निचे बॉक्स में दिखाया गया है उसके अनुसार यह आप अपने टॉपिक के अनुसार ख़रीदे तो अच्छा रहेगा क्योंकि इससे समझने में आसानी होती है. और जल्दी पता लग पाता है की ये ब्लॉग किस बारे में है.
ब्लॉग के लिए डोमेन कैसे ख़रीदे
बाकि आप किसी भी नाम से खरीद सकते है. या आप अपने नाम से भी खरीद सकते है. यह कोई जरुरी नही होता की उस टॉपिक का नाम होना जरुरी है. टॉपिक का नाम डोमेन नाम में होने से यह आसानी से पता लग जाता है की ये ब्लॉग किस बारे में हमें जानकारी दे सकता है.

डोमेन नाम भरने के बाद निचे के सारे आप्शन uncheck कर दें और Continue पर क्लिक करे. उसके बाद आपके सामने यह दिखा देगा की यह डोमेन आपको मिल सकता है या नही क्योंकि एक डोमेन नाम पूरी दुनिया में एक ही व्यक्ति को मिल सकता है.
यदि देवी वर्मा डॉट कॉम मैंने खरीद लिया तो वह डोमेन अब किसी दुसरे व्यक्ति को नहीं मिल सकता है. इसलिए यह जरुरी है की वह डोमेन पहले किसी व्यक्ति ने ख़रीदा तो नहीं है यदि नहीं ख़रीदा है तो आपको यह डोमेन मिल जायेगा और यदि खरीद रखा है तो आप दूसरा डोमेन नाम hostgator के सर्च बॉक्स में सर्च कर सकते है.
अगर आपका डोमेन नाम Available हुआ तो आपको निचे फोटो में दिखाए अनुसार दिखाई देगा. आपको दूसरा डोमेन सर्च करना इस तो सर्च बॉक्स में सर्च कर सकते है और यदि आपको यदि डोमेन खरीदना है तो add to cart पर क्लिक करे उसके बाद आपका डोमेन shopping cart में ऐड हहो जायेगा और आपको Checkout पर क्लिक करना है.

चेकआउट पर क्लिक करने के बाद आपकी होस्टिंग और डोमेन नाम की पूरी डिटेल दिखाई देगी जिसमे आपको कितना पे करना पड़ेगा और कितना डिस्काउंट मिलेगा. कभी कभी काफी अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है.

इसके बाद Continue पर क्लिक करे फिर आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपको Hostgator की वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा. यह अकाउंट आप सीधा फेसबुक या जीमेल से भी बना सकते है. आपको फेसबुक या जीमेल पर क्लिक करना है और उसमे लॉग इन होना है उसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा.

उसके बाद अगला पेज आयेगा जिसमे पेमेंट करना होगा पेमेंट के लिए आप किसी भी आप्शन को चुन सकते है और भुगतान कर सकते है. यह कम्पलीट होने के बाद जो hostgator का अकाउंट बनाया था उसमे आपका डोमेन और होस्टिंग दोनों दिखाई देंगे जिन्हें आप अपनी ब्लॉग के लिए यूज़ कर सकते है.

इसके बाद डोमेन नाम को होस्टिंग के साथ कनेक्ट करना होता है, जो करना बिलकुल सिंपल और आसान है. इसे आप hostgator के कस्टमर केयर को फ़ोन करके करवा सकते है. वो आपकी इसमें पूरी सहायता करेंगे.
WordPress Blog Kaise Banaye
अब बारी आती है ब्लॉग को सेटअप करने की तो इसके लिए आपको Cpanel में लॉग इन करना पड़ेगा Cpanel की डिटेल्स आपको HostGator की तरफ से आपकी ईमेल पर भेज दी जाती है.
इसमें लॉग इन करने के लिए आपका domain.com:2083 या domain.com/cpanel इस तरह आपको ब्राउज़र में सर्च करना है. जहाँ आपसे यूजर नाम और पासवर्ड पूछा जायेगा जो आपकी ईमेल पर होस्टगेटर द्वारा भेजा गया है.

इसके बारे में आप कस्टमर केयर को कॉल करके भी पूछ सकते है वो आपको इसके बारे में पूरा गाइड कर देंगे और आपके cpanel में लॉग इन करने में हेल्प करेंगे.
लॉग इन करने के बाद आपके cpanel का इंटरफ़ेस कुछ इस तरह होगा जो निचे फोटो में दिखाई दे रहा है. इसमें आपको Application के आप्शन में वर्डप्रेस इनस्टॉल का आप्शन देखना है. और उसे इनस्टॉल करना है.

वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए एप्लीकेशन के वर्डप्रेस installer या वर्डप्रेस manager का आप्शन होगा उस पर क्लिक करना है. फिर आपके सामने कुछ आप्शन आएंगे जिसमे आपको वर्डप्रेस ब्लॉग पर क्लिक करना है.
जहाँ आपको अपना डोमेन सेलेक्ट करना है, और फ्यूचर में वर्डप्रेस में लॉग इन करने के लिए अपना यूजर नाम और पासवर्ड डाले उसके बाद ईमेल ईद डाले और इनस्टॉल पर क्लिक करे इतना करने के बाद कुछ ही देर में वर्डप्रेस इनस्टॉल हो जायेगा और आपकी ब्लॉग तैयार हो जाएगी.

अब आपको आपको एक एडमिन पैनल मिल जायेगा जिसमे आप लॉग इन करके कुछ भी पब्लिश कर सकते है और उसमे changes कर सकते है. एडमिन पैनल में लॉग इन करने के लिए अपने डोमेन के बाद /wp-admin लगाना है और लॉग इन करना है.
जहाँ से आप इसमें ब्लॉग लिख सकते है और अपनी ब्लॉग को डिजाईन कर सकते है. ब्लॉग बनाने और होस्टगेटर से होस्टिंग कैसे ख़रीदे इसकी जानकारी पढ़े.